बुधवार, 19 फ़रवरी 2014

जहाँ तेरा नक़्शे क़दम देखते हैं....


जहाँ तेरा नक़्शे क़दम देखते हैं,
ख़याबाँ ख़याबाँ इरम देखते हैं.

जहाँ तेरा पद-चिन्ह हमको दिखा है,
वहीं स्वर्ग का नाम हमने लिखा है.

तेरे सर्व क़ामत से यक क़द्द-ए-आदम,
क़यामत के फ़ितने को कम देखते हैं.

स्वयं जागने को तेरा रूप माँगे,
प्रलय का उपद्रव है क्या तेरे आगे.

तमाशा कर ऐ मह्वे आईनादारी,
तुझे किस तमन्ना से हम देखते हैं.

जो दर्पण में पाते हो दिलकश नज़ारे,
हमें देख लो हम हैं दर्पण तुम्हारे.

सुराग़े-तुफ़े-नालः ले दाग़े-दिल से,
कि शब-रौ का नक़्शे-क़दम देखते हैं.

बताते हैं पद-चिन्ह कुछ जैसे मिल कर,
विलापों की गर्मी छपी मेरे दिल पर.

बना कर फक़ीरों का हम भेस ग़ालिब,
तमाशा-ए-अह्ले-करम देखते हैं.

हूँ धारण किये मैं भिखारी की काया,

कि देखूँ कृपा करने वालों की माया.