हवस को है निशात-ए-कार क्या क्या,
न हो मरना तो जीने का मज़ा
क्या.
प्रलोभन व्यस्त
रखता है तो क्या है,
कि मर मिटने में जीने का मज़ा है.
तजाहुल पेशगी से मुद्द’आ क्या?
कहाँ तक ऐ सरापा नाज़ क्या क्या?
कहाँ तक जान कर अनजान होगे?
समझ कर नासमझ कब तक बनोगे?
नवाज़िशहा-ए-बेजा देखता हूँ,
शिकायत-हा-ए-रंगीं का गिला क्या.
परायों पर कृपा तेरी जो देखूँ,
बुरा क्या जो शिकायत कर ही बैठूँ?
निगाहे-बेमहाबा चाहता हूँ,
तग़ाफ़ुल्हा-ए-तमकीं-आज़मा क्या.
मैं चाहूँ इक नज़र भरपूर तो क्यूँ,
मुझे देखे भी अनदेखी करे यूँ.
कबीर, अपना ई-मेल ऐड्रेस देना. मुझे sms कर सकते हो. 09004441111 पर
जवाब देंहटाएं